बिहार में हुआ विभागों का बंटवारा, CM नीतीश ने लिया गृह मंत्रालय, तारकिशोर को मिले सुशील मोदी वाले विभाग

  • बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार बन गई है, नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली। 
  • 14 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा मंगलवार को हो गया है, CM ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन और वो विभाग रखें हैं, जिन्हें किसी को आवंटित नहीं किया गया। 
  • डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद को वित्त, कॉमर्शियल टैक्स, पर्यावरण-वन, शहरी विकास और सूचना प्रोद्यगिकी मिला है तो डिप्टी CM  रेणु देवी को पंचायती राज के साथ उद्योग मंत्रालय मिला है। 
  • विजय चौधरी को ग्रामीण विकास,सूचना और प्रसारण और संसदीय कार्य विभाग का जिम्मा मिला है, वही बिजेंद्र यादव को ऊर्जा के साथ ही निषेध, योजना का मंत्रालय मिला है। 
  • शिक्षा मंत्रालय जिम्मा मेवालाल चौधरी को मिला है, शीला कुमार को परिवहन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है, वहीँ मुकेश सहनी को पशुपालन, मत्स्य मंत्रालय मिला है। 
 

More videos

See All