CM नीतीश पर मनोज झा का तंज- ज्यादा दिन नहीं चलेगी सरकार, इनके पास बहुत कमजोर बहुमत

  • बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार का गठन होने जा रहा है. इस पर राजद के दिग्गज नेता मनोज झा ने कहा है कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी.
  • उन्होंने कहा कि नीतीश को मिला बहुमत बहुत कमजोर है, इसलिए उनकी सरकार जल्द ही गिर जाएगी. वे ज्यादा दिन तक सीएम नहीं रहेंगे.
  • उन्होंने कहा- यह एनडीए और भाजपा को भी मान लेना चाहिए कि अगर यह बदलाव के लिए जनादेश नहीं होता तो नीतीश को सिर्फ 40 सीटें ही नहीं मिलती.
  • उन्होंने कहा- आरजेडी पहले ही कम वोट के अंतर के बारे में चुनाव आयोग से संपर्क कर चुकी है और साथ ही आने वाले दिनों में नीतीश के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरेंगे.
  • बता दें कि भाजपा को बिहार चुनाव में 74 सीटें मिली हैं जबकि जदयू को सिर्फ 43 सीटें ही मिलीं. हालांकि भाजपा ने तय किया है कि नीतीश ही सीएम होंगे.

    यह भी पढ़ें- यूपी फिर शर्मशार! 6 साल की मासूम बच्ची की बर्बरता से हत्या, दोनों फेफड़े निकाल ले गया हत्यारा