बिहार चुनाव : बहुमत की तरफ बढ़ रही महागठबंधन, मनोज तिवारी बोले- रुझान चिंतित करने वाला

  • बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, शुरुआती रुझानों में महागठबंधन बहुमत हासिल करने की तरफ बढ़ रहा है.
  • भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, जिस तरह से रुझान सामने आ रहे हैं वह एनडीए के लिए चिंता की बात है, हमें विचार करना होगा.
  • तिवारी ने कहा, इसके पहले एग्जिट पोल के नतीजे आए थे तब मैने कहा था कि एनडीए व महागठबंधन में कड़ा मुकाबला होगा.
  • तिवारी ने आगे कहा, बिहार में मैने जो देखा है उसके हिसाब से कह सकता हूं कि एनडीए की सरकार बनने के पूरे आसार हैं.
  • बता दें कि एबीपी न्यूज द्वारा जारी शुरुआती रुझानों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन बहुमत हासिल कर चुका है.
     यह भी पढ़ें - बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, मतगणना शुरू, शुरुआती रुझानों में महागठबंधन आगे