बरोदा उपचुनाव : हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल को ललकारा, कहा- मेरा मुकाबला करके दिखाएं

  • भारतीय चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के बीच 3 नवंबर को बरोदा विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा कर दी है। 
  • पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बरोदा उप चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चुनौती दी है। 
  • उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर बरोदा सीट से नामांकन दाखिल कर दें और मैं भी चुनावी मैदान में उतर जाता हूं।
  • उन्होंने कहा कि सीएम को कुछ समय पहले ही बरोदा याद आया। यहां के विकास को लेकर अबतक सरकार कहां थी।
  • उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी का मुददा मौजूदा सरकार की विफलताओं को हरियाणा की जनता तक पहुंचाना होगा।
यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकड़ समेत 46 लोग छोटे से मंच पर, न मास्क न कोई सोशल डिस्टेंसिंग