कोरोना : दिल्ली की 13 मस्जिदों से निकले 52 पॉजिटिव जमाती, चांदनी महल इलाका सील

  • देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, दिल्ली के चांदनी महल इलाके में पिछले 72 घंटे में 3 संक्रमितों की मौत हो गई.
  • 13 अलग-अलग मस्जिदों में रह रहे 102 जमातियों में से 52 के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है, पूरे इलाके को सील कर दिया गया.
  • दिल्ली में अब सील किए जाने वाले हॉट स्पॉट की संख्या अब 30 हो गई है, शुक्रवार को दिल्ली के 6 नए इलाकों को सील किया गया था.
  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि केंद्र की तरफ से 13,500 पीपीई किट उपलब्ध कराई गई है, उन्होंने कहा, अभी और जरूरत है.
  • बता दें कि दिल्ली में अबतक 900 से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 7447 हो गई है.
    यह भी पढ़ें - कोरोना की मार : देश में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1,035 मरीज, अबतक 239 लोगों की मौत