कोरोना की मार : देश में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1,035 मरीज, अबतक 239 लोगों की मौत

  • लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है, पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 1,035 नए संक्रमित मिले हैं.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार कल से आजतक में 40 लोगों की मौत हुई, कुल मरने वालों की संख्या 239 हो गई है.
  • भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 7,447 हो गई है, महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1200 पार पहुंच गई है, वहां अबतक 50 लोगों की मतौ हो चुकी है.
  • शनिवार को पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से बात करके लॉकडाउन को लेकर बात करेंगे, उसके बाद देश को संबोधित कर सकते हैं.
  • दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार हो गई है, मरने वालों की संख्या 1 लाख के ऊपर हो गई है, लगातार आंकड़े बढ़ रहे.
     यह भी पढ़ें - कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख पार, अकेले अमेरिका में 24 घंटे में 2 हजार लोगों की मौत