कोरोना : ऐलान से पहले ही केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए की पीएम मोदी की तारीफ

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना पर पीएम-सीएम मीटिंग के बाद एक ट्वीट के जरिए लॉकडाउन को बढ़ाने की तरफ इशारा किया.
  • केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है, ऐसे में माना जा रहा कि जल्द ही सरकार इसका ऐलान कर सकती है.
  • सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा कि पीएम रविवार या सोमवार की रात को लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर देश को संबोधित कर सकते हैं.
  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी से लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही, कई और ने सहमति जताई.
  • देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,647 हो गई है, अबतक 250 लोगों की मौत हो चुकी है, करीब 600 लोग ठीक हो चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - कोरोना की मार : लॉकडाउन बढ़ेगा? आज रात देश को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी