कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख पार, अकेले अमेरिका में 24 घंटे में 2 हजार लोगों की मौत

  • वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया है.
  • अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,108 लोगों की मौत हुई है, गुरुवार को वहां 1700 लोगों की मौत हुई थी, 5 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं.
  • अमेरिका का न्यूयार्क संक्रमण का केंद्र बन गया है, वहां डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमित हैं, अबतक 5820 लोगों की मौत इसी शहर में हुई.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, उनके यहां कोरोना से कम से कम 1 लाख मौते होंगी, वहीं एक अधिकारी ने 2 लाख मौतों का अनुमान लगाया.
  • इटली इस समय मौतों के मामले में आगे बना हुआ है, वहां अबतक 18,849 लोगों की मौत हुई है, स्पेन में 16,081 लोगों की मौत हुई है.
     यह भी पढ़ें - लॉकडाउन के बाद ट्रेन के संचालन से रेलवे मंत्रालय का इंकार, कहा- जल्द सूचना देंगे