लॉकडाउन के बाद ट्रेन के संचालन से रेलवे मंत्रालय का इंकार, कहा- जल्द सूचना देंगे

  • कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन को खत्म करने या जारी रखने को लेकर सरकार असमंजस की स्थिति में है.
  • 15 अप्रैल से ट्रेनों के संचालन को लेकर आई खबरों का रेलवे ने खंडन करते हुए कहा, जब भी संचालन शुरु होगा, जानकारी दी जाएगी.
  • इसके पहले कहा जा रहा था कि कुछ ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिसके लिए बुकिंग शुरु कर दी गई है, लेकिन मंत्रालय ने इंकार किया.
  • शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करवाने की अपील की है.
  • बता दें कि आज लॉकडाउन के 17वें दिन अबतक करीब 500 नए केस सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 6600 के पार हो गई है.
     यह भी पढ़ें - नेपाल में बैठा शख्स भारत में कोरोना फैलाने की कर रहा साजिश, चम्पारण प्रशासन अलर्ट