कोरोना का कहर : एक ही दिन में मिले 221 संक्रमित, नहीं संभले तो बदतर होंगे हालात

  • देश में शनिवार को 30 फीसदी कोरोना संक्रमित बढ़ गए, शुक्रवार को ये संख्या जहां 724 थी वहीं शनिवार शाम तक 1 हजार पार हो गई.
  • आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ रमन गंगाखेड़कर ने कहा, संक्रमण अभी तीसरे चरण में नहीं पहुंचा, उन्होंने सामुदायिक प्रचार को अफवाह बताया.
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली एम्स में कोरोना केंद्र बनाया गया है, जहां से देशभर के डॉक्टरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही.
  • स्थिति की गंभीरता को समझते हुए विशेष अस्पताल बनाए जा रहे, वेंटिलेटर मंगाए जा रहे, रेलवे व सेना के संसाधनों को इस्तेमाल किया जा रहा.
  • भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1029 हो गई है, 20 लोगों की मौत हो जुकी है, जबकि 85 मरीजों को इलाज के जरिए सही कर दिया गया.

    यह भी पढ़ें - केजरीवाल के अनुरोध, योगी की नसीहत और नीतीश की चिंता के बीच फंसा दिहाड़ी मजदूर