
किराना और मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रखने का दिखा असर, गायब हुई भीड़
- महाराष्ट्र के सभी जनरल स्टोर, किराना स्टोर और मेडिकल स्टोर के 24 घंटे खुले रहेंगे का असर शुक्रवार को दिखा।
- खुली हुई दुकानों के आगे भीड़ कम ही देखने को मिल रही है, हालांकि राज्य में सोमवार से ही कर्फ्यू लगा हुआ है।
- वहीं पुलिस और स्वस्थ्य कर्मियों से बदसलूकी पर डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि जनता सेना बुलाने पर मजबूर न करें।
- राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है, शुक्रवार को सांगली में 15 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
- यह मामले पहले से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों के हैं, वहीं शुक्रवार तक मुंबई में 5 लोगों की मौत हुई है।





























































