लॉकडाउन से एशिया का सबसे बड़ा प्याज बाजार बंद, नहीं मिल रहे मजदूर

  • लॉकडाउन की घबराहट में जहां लोग राशन जमा करने की होड़ में लगे हैं वहीं दूसरी ओर मंडियों में मजदूरों की कमी दिख रही है।
  • ऐसा ही हाल नासिक के लालसगांव की मंडी का है, कोई मजदूर न होने के चलते प्याज की मंडियां 26 मार्च से ही बंद पड़ी हैं।
  • यही हाल रहा तो इसका सीधा असर प्याज की आपूर्ति पर पड़ेगा, आपूर्ति प्रभावित होने के कारण प्याज की कीमत बढ़ जाएगी।
  • विनचूर एग्रीकल्चर मार्केट के निदेशक का कहना है, "हम चाहते हैं कि मजदूर काम पर आएं, लेकिन पुलिस उन्हें आने नहीं दे रही है।”
  • आगे उन्होंने बताया कि सरकार बाजार खुले रखने को कह रही है, लेकिन उनके पास बंद रखने अलावा कोई विकल्प नहीं है।"
यह भी पढ़ें: कोरोना: शिरडी के साईं मंदिर ट्रस्ट ने सीएम रिलीफ फंड में जमा किए 51 करोड़ रुपए