दिल्ली में 24 घंटे खुली रहेगी जरुरत के सामान की दुकानें, भीड़ से होगा बचाव

  • दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस उपायुक्त से बैठक की। 
  • बैठक में फैसला लिया गया कि उन सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का टेस्ट कराया जाएगा जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
  • साथ ही बैठक में फैसला लिया गया है कि जरूरत के सामान की दुकानें 24 घंटे के लिए खुली रह सकती हैं ताकि भीड़ जमा न हो। 
  • ऑनलाइन सर्विस प्रदाता/ई-रिटेलर्स जो जरूरी सामानों और सेवाओं की आपूर्ति करते हैं उन्हें काम जारी रखने की अनुमति दी गई।
  • फूड होम डिलीवरी सेवाएं जारी रहेंगी, डिलीवरी ब्वॉय के पास आईडी कार्ड होगा, मोहल्ला क्लिनिक को भी एहतियात रखने को कहा।
यह भी पढ़ें: थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, आर्थिक पैकेज का हो सकता है ऐलान