
कोरोना का असर : शाहीनबाग प्रोटेस्ट को हटाने की तैयारी शुरु, दिल्ली पुलिस ने उखाड़े टेंट
- पिछले तीन महीने से नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को हटाने की तैयारी शुरु हो गई है.
- दिल्ली पुलिस ने पहले कोरोना के कारण वहां से हटने की अपील की थी, नहीं अमल होने पर वह पुलिस ने सोमवार को टेंट हटा दिया.
- रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन शाहीन बाग में महज 3-4 महिलाएं ही वहां मौजूद रही, बाकी अपने चप्पल रखकर विरोध जता रही थी.
- कोरोना को थर्ड स्टेज पर पहुंचने से रोकने के लिए केंद्र के साथ केजरीवाल सरकार भी सख्त हो गई है, इसके चलते लॉकडाउन का आदेश दिया.
- बता दें भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 499 पहुंच चुकी है, अबतक इस महामारी से 10 लोगों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ें - कोरोना का कहर : ट्रेन, मेट्रो के बाद अब सभी घरेलू यात्री विमान सेवाएं भी बंद

