Get Premium
दिल्ली : आज लॉकडाउन में होगी सख्ती, नियम तोड़ने वाले होंगे जेल के अंदर
- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करवाने के लिए सीएम केजरीवाल ने निर्देश दिया है.
- सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की जनता के लिए उठाए जा रहे कदमों का बुरा मत मानना, जिंदगी बचाने के लिए कड़ाई करना जरूरी है.
- केजरीवाल ने इटली का उदाहरण देते हुए कहा, वहां जब 100 संक्रमित थे तब उन्होंने ढिलाई की, नतीजतन मौत का आंकड़ा 5,000 पहुंच गया.
- केजरीवाल ने कहा, बंदी की मार सबसे ज्यादा गरीबों पर पड़ रही है, लेकिन इसके लिए दिल्ली सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए हैं.
- बता दें कि सरकार ने विधवा, बुजुर्ग और दिव्यागों की पेंशन दोगुना कर दी है, साथ ही एक महीने का राशन फ्री देने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें - कोरोना का कहर : ट्रेन, मेट्रो के बाद अब सभी घरेलू यात्री विमान सेवाएं भी बंद