BJP ने की औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग, बॉलीवुड सिंगर ने कहा- सत्ता छिनते ही सर्कस शुरु

  • महाराष्ट्र भाजपा द्वारा उद्धव सरकार से औरंगाबाद का नाम बदलकर ‘संभाजी नगर’ करने की मांग की है, इसपर विशाल ददलानी ने घेरा है.
  • बॉलीवुड सिंगर विशाल ने भाजपा की इस मांग पर कहा, जबतक सत्ता में थे तब नहीं बदला अब जैसे ही सत्ता गई इनका सर्कस शुरु हो गया.
  • उन्होंने आगे कटाक्ष करते हुए मराठी में लिखा, ‘काय साहेब.. लोक मूर्ख वाटते का?’ मतलब क्या सर लोगों को बेवकूफ समझते हैं क्या?
  • उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, अरे आप समझे नहीं, करना कुछ ऐसे है कि बात अपने पे न आए, किसी ने लिखा, इनका काम ही नाम बदलने का है.
  • बता दें कि प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने औरंगाबाद जिले का नाम बदलने की मांग की, उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज व संभाजी महाराज का हवाला दिया.
     यह भी पढ़ें - कोरोना का आतंक, इस बार होली मिलन समारोह में नहीं शामिल होंगे पीएम मोदी