कोरोना का आतंक, इस बार होली मिलन समारोह में नहीं शामिल होंगे पीएम मोदी

  • पीएम नरेंद्र मोदी इसबार किसी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे, उन्होंने कोरोना वायरस के फैलते वायरस को लेकर फैसला किया.
  • ट्वीट में पीएम ने लिखा, दुनिया भर के विशेषज्ञों की सलाह है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामूहिक कार्यक्रमों को कम करना चाहिए.
  • उन्होंने आगे लिखा, इसलिए मैं इस वर्ष किसी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया है, उन्होंने स्थिति का जायजा भी लिया.
  • पीएम ने कहा, कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर तैयारी की समीक्षा की जा रही है, सभी विभाग मिलकर अच्छे से काम कर रहे हैं.
  • उन्होंने लोगों से न घबराने की अपील की है, बता दें कि चीन में कोरोना से अबतक 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, कई देशों में वायरस पहुंच गया है.
     यह भी पढ़ें - SC का बड़ा फैसला, क्रिप्टोकरेंसी से हटा RBI का बैन, खुला वर्चुअल करेंसी के लेन-देन का रास्ता