भाजपा ने कांग्रेस को किया बेरोजगार- संजय भाटिया

  • करनाल से भाजपा सांसद संजय भाटिया ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज में सब काम होंगे लेकिन कांग्रेस की बेरोजगारी दूर नहीं होगी। 
  • तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘सुरजेवाला कैथल और जींद में बेरोजगार हो गए, दीपेंद्र हुड्डा रोहतक में और कुमारी शैलजा अम्बाला में बेरोजगार हो गए।’
  • यह बयान सांसद संजय भाटिया ने दिल्ली में हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर हुई एक प्रेसवार्ता के दौरान कही।  
  • वहीं पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना साधते हुए भाटिया ने कहा कि उनके राज में रातों रात सीएलयू हो जाती थी। किसानों से धोखा होता था।
  • दलितों के हितों की रक्षा करने के हुड्डा के बोल पर भाटिया ने कहा कि अशोक तंवर पर हुड्डा के साथियों ने मैनहैंडलिंग कर, उनका सिर फोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर अनिल विज हुए कड़क, पीआरओ को किया स्सपेंड