एक बार फिर अनिल विज हुए कड़क, पीआरओ को किया स्सपेंड

  • गृह मंत्री अनिल विज के पीआर का काम देख रहे पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कृष्ण कुमार को स्सपेंड कर दिया गया है। 
  • यह स्सपेंशन उन्हें, होमगार्ड का मानदेय बढ़ाए जाने के जारी हुए प्रेस नोट को अखबारों में छापने पर दिया गया है।
  • सूत्रों का कहना है कि पहले विभाग की ओर से उन्हें सोमवार दोपहर करीब 1 बजे स्पष्टीकरण के लिए नोटिस भेजा गया था। 
  • जिसमें लिखा था कि आपने उक्त प्रेस नोट विड्राॅ करने के लिए ई-मेल किया था। बावजूद इसके कुछ समाचार पत्रों में यह खबर छप गई। इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। 
  • जानकारी के मुताबिक इस नोटिस का एक घंटे में जवाब मांगा गया था जिसके बाद शाम को उन्हें सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए गए। 
यह भी पढ़ें: गजट में प्रकाशित होने के बावजूद, एक साल बाद भी नहीं हुआ एससी आयोग का गठन