Get Premium
गजट में प्रकाशित होने के बावजूद, एक साल बाद भी नहीं हुआ एससी आयोग का गठन
- राज्य अनुसूचित जाति आयोग विधेयक को पारित हुए एक साल होने के बावजूद, अब तक आयोग का गठन नहीं हो पाया है।
- आयोग में अध्यक्ष के अलावा अधिकतम चार सदस्य नियुक्त होने हैं जो अनुसूचित जाति से ही संबंधित होने चाहिए।
- बता दें कि, हरियाणा में राज्य अनुसूचित जाति आयोग विधेयक, 2018 में पारित करवाया गया था।
- 30 नवंबर 2018 को इसे हरियाणा सरकार के गजट में प्रकाशित किया गया लेकिन अब तक आयोग का गठन नहीं हो पाया है।
- पहले पूर्व हुड्डा सरकार ने 2013 में अनुसूचित जाति आयोग की स्थापना की थी जिसे भाजपा सरकार के आने के बाद भंग कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जुलाना की जलभराव की समस्या होगी दूर, छोटे-बड़े गांवों को ग्रांट देगी सरकार- दुष्यंत चौटाला