जुलाना की जलभराव की समस्या होगी दूर, छोटे-बड़े गांवों को ग्रांट देगी सरकार- दुष्यंत चौटाला

  • हरियाणा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जुलाना को उपमंडल बनाने की घोषणा के साथ ही यहां एसडीएम कार्यालय बनाने की बात भी कही है।
  • विकास रैली को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा कि जुलाना क्षेत्र की जल भराव की सबसे बड़ी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।
  • गौरतलब है कि हर साल जुलाना क्षेत्र में करीब पांच हजार एकड़ भूमि में जलभराव के चलते बिजाई नहीं हो पाती है।
  • दुष्यंत ने कहा कि पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे गांव को पाइप लाइन से जोड़कर, पानी की समस्या को दूर किया जाएगा।
  • साथ ही डिप्टी सीएम ने जुलाना हलके के छोटे गांवों को 20 लाख रुपये और बड़े गांवों को 35 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की है। 
यह भी पढ़ें: हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल पर भारी खट्टर सरकार के 100 दिन