वैलेंटाइन डे पर स्कूल में लड़कियों को दिलाई शपथ, नहीं करेंगे प्यार, BJP ने उठाए सवाल
महाराष्ट्र की बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने अमरावती के एक स्कूल में छात्राओं को प्यार और लव मैरिज के खिलाफ शपथ ग्रहण करवाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. उ
न्होंने सवाल उठाया है कि खाली लड़कियां ही क्यों शपथ लेंगी?
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'लड़कियों के बजाय उन लड़कों को शपथ दिलाएं कि वो एक तरफा प्यार में लड़की पर तेजाब नहीं फेंकेंगे और उसे जिंदा नहीं जलाएंगे. उन्हें शपथ लेना चाहिए कि वो कभी भी लड़कियों को गंदी नजर से नहीं देखेंगे. वो कभी भी किसी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे.'
दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती में एक स्कूल के छात्राओं को वेलेंटाइन डे के मौके पर एक अलग तरीके की शपथ दिलाई गई.
शपथ ग्रहण करते समय छात्राओं ने प्यार में न पड़ने और प्रेम विवाह नहीं करने का फैसला किया.