दिग्विजय सिंह ने की मेरठ के एसपी के सस्पेंशन की मांग

  • मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यूपी के मेरठ से एसपी अखिलेश नारायण के वायरल वीडियो की आलोचना की है।
     
  • दिग्विजय सिंह ने कहा- मेरठ एसपी की ओर से मुस्लिमों को पाकिस्तान जाने की बात सुनकर मैं हैरान हूं।
     
  • दिग्विजय ने एसपी को बर्खास्त कर उस पर मुकदमा चलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ अतिथि विद्वान धरने पर बैठे
  • बता दें कि, मेरठ के एसपी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा- चले जाओ पाकिस्तान, खाओगे यहां का और गाओगे के कहीं और का।
     
  • वहीं, वीडियो के सामने आने पर पुलिस के शीर्ष अधिकारी इसे SP सिटी का नेचुरल गुस्सा बताकर उनके बयान का बचाव करते दिख रहे हैं।