दिग्विजय सिंह ने किया आर्मी चीफ बिपिन रावत पर कड़ा वार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आर्मी चीफ बिपिन रावत पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है।
दिग्विजय ने आर्मी चीफ को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, 'नेतृत्वकर्ता वह नहीं होता है जो लोगों को हथियार उठाने के लिए प्रेरित करे। क्या आप मुझसे सहमत हैं जनरल साहब?'
दरअसल, बिपिन रावत ने कैंपस छात्रों द्वारा हिंसक प्रदर्शनों का नेतृत्व करने पर नाराज़गी जाहिर की थी।
आर्मी चीफ ने कहा था, 'नेतृत्व क्षमता वह नहीं है जो लोगों को गलत दिशा में लेकर जाती हो। आज हम बड़ी संख्या में छात्रों की अगुआई में कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देख रहे हैं।'
बता दें कि, सीएए को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिस दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें भी सामने आई हैं।