प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी की प्रतिमा का किया अनावरण
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री मोदी ने लोकभवन में कर दिया है.
यह प्रतिमा उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में बनवाई है.
इस अवसर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं अपने आप को सौभग्यशाली मानता हूं जहां से अटल जी ने निर्वाचित होते थे वहां से ही मुझे कार्य करने करने का अवसर मिला है.
साथ ही उन्होंने कहा था अटल जी की यह कांस्य प्रतिमा उनके आदर्शों और मूल्यों का सदा स्मरण कराएगा.
साढ़े तीन बजे प्रतिमा के अनावरण के बाद प्रधानमंत्री का 25 मिनट का संबोधन ज़ारी है.