हरियाणा: आईएएस अशोक खेमका को गृह मंत्री अनिल विज का साथ

  • विज ने कहा - अशोक खेमका एक ईमानदार अफसर है और उनकी बात सुनी जानी चाहिए।
     
  • बता दें कि खेमका की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चिट्‌ठी भी लिखी गई है।
     
  • चिट्ठी में उन्होंने अपने तबादले समेत कई मामलों पर बेबाकी से राय रखने के साथ मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इजाज़त मांगी है।
यह भी पढ़ें:  करनाल: तहसील कार्यालय जाकर खट्टर ने कई अधिकारियों को किया सस्पेंड
  • अपने लेटर में खेमका ने भ्रष्ट अफसरों को अवॉर्ड देने और ईमानदार अफसरों को छोटे महकमे देने जैसी बात भी लिखी है।
     
  • इसके साथ ही खेमका ने कई मामलों में भ्रष्टाचार होने की ओर भील इशारा किया है।