बुलबुल से मुकाबले के लिए प्रशासन मुस्तैद, सीएम भी पहुंचीं कंट्रोल रूम

  • सुपर साइक्लोन बुलबुल से मुकाबले के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है. 
  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय नवान्न में स्थित कंट्रोल रूम में शनिवार देर शाम को पहुंचीं और तैयारियों का जायजा लिया.
  • उन्होंने आपदा विभाग के मंत्री जावेद खान के अलावा उच्चधिकारियों के साथ बैठक की. 
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि बुलबुल के प्रभाव की आशंका के चलते सात जिलों के 1,46,000 लोगों को सहायता शिविरों में पहुंचाया गया है. 
Also Read: Dilip Ghosh Making a Fool of Himself: TMC
  • उन्होंने बताया कि हालात से निपटने के लिए 238 राहत शिविर खोले गये हैं और 94 बोट तैयार रखी गयी हैं. हर राहत शिविर में चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे.