प्रदेशवासियों को अपनेपन का एहसास करवा गए मोदी, जानिए क्‍यों बोले मैं भी हिमाचली हूं

  • ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स मीट में पहुंचे नरेंद्र मोदी फ‍िर प्रदेशवासियों को अपनेपन का एहसास करवा गए।
  • नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को रिझाने के लिए कहा कि मैं मेहमान नहीं हिमाचली ही हूं, आप यहां भरोसा कर निवेश करें।
  • मोदी ने कहा हिमाचल सरकार की ओर से हर संभव सहयोग करने की बात भी कही।
        यह भी पढ़ें: मोदी बोले, उद्योग जगत को साफ सुधरी व्यवस्था चाहिए; सरकार कम हस्‍तक्षेप करे
  • नरेंद्र मोदी ढाई वर्ष से ज्‍यादा तक हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी रहे हैं l
  • मोदी ने सोलन के मशरूम से लेकर लाहुल के आलू, कुल्लू की शॉल और कांगड़ा की पेंटिंग के बारे में अपने भाषण के दौरान चर्चा करना नहीं भूले।