महाराष्ट्र में शिवसेना का CM लेगा शपथ

  • बीजेपी की तरफ से भले ही कुछ दिनों में खुशखबरी की बात की जा रही हो, लेकिन शिवसेना अपनी मांग पर अड़ी है.
  • शिवसेना ने एक बार फिर दोहराया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री शपथ लेगा.
  • अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने बीजेपी को इसका करारा जवाब दिया है.
  •  सामना में लिखा है, अब महाराष्ट्र की दृष्टि से एक ही खुशखबरी अपेक्षित है और वो है कि शिवसेना का मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करने वाला है.
  •  सामना में लिखा है, राज्य की जनता एक सुर में मांग कर रही है कि कुछ भी हो शिवसेना की ही मुख्यमंत्री होना चाहिए. जिसके पास आंकड़ा होगा वो सरकार भी बनाए और मुख्यमंत्री भी.
Read More : 'फडणवीस चाहे तो कल ही डिप्टी CM बन सकते हैं'