
'फडणवीस चाहे तो कल ही डिप्टी CM बन सकते हैं'
- शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी और खासकर देवेंद्र फडणवीस पर तीखा प्रहार किया है.
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम के 13वें दिन राउत ने कहा कि शिवसेना को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के तौर पर किसी भी हाल में स्वीकार नहीं हैं.
- उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, हां, यह जरूर है कि वो (देवेंद्र फडणवीस) चाहें तो कल ही डिप्टी सीएम बन सकते हैं.
- राउत ने कहा वो हो सकता है कि अपनी बात भूल गए हों लेकिन हमें याद है, हमें बराबरी चाहिए.
- राउत ने कहा कि अहंकारी का अहंकार खत्म करने का यह सही समय है.
Read More : इन वजहों से महाराष्ट्र में शांत है भाजपा !
