molitics

शिवसेना की शर्त के बीच फडणवीस ने फिर दोहराया- BJP के नेतृत्व में बनेगी सरकार

  • महाराष्ट्र में बीजेपी के दिवाली कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम राज्य में गठबंधन की एक स्थिर सरकार देंगे.
     
  • उन्होंने कहा, "राज्य में हम गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं. अगले 5 साल राज्य में हम बीजेपी के नेतृत्व वाली एक स्थिर सरकार देंगे.
     
  • " फडणवीस ने कहा कि हमने साल 2014 की तुलना में ज्यादा सीटें जीती हैं. जितनी भी सीटों पर हमने चुनाव लड़ा, 70 फीसदी को जीता.  
     
  •  देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, "हमारा वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा है. हम जल्द ही सरकार बनाएंगे. दिवाली के बाद पार्टी नेताओं को तय किया जाएगा और शपथ ग्रहण होगा. मैं अभी से आप लोगों को न्यौता दे रहा हूं."

    महाराष्ट्र: नेता विपक्ष बोले, शिवसेना का प्रस्ताव आए तो बात करेंगे
     
  • बीजेपी के विधायक दल की बैठक 30 अक्टूबर को होगी. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के मुताबिक 30 अक्टूबर को विधान भवन में विधायक दल की बैठक होगी और विधायक दल का नेता चुना जाएगा. 

More videos

See All