
रामदास अठावले का बड़ा बयान - आदित्य को उप मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव गलत नहीं
- महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर आए रुझान से साफ है कि वहां भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना का गठबंधन एक बार फिर से सरकार बना सकता है।
- हालांकि इस बार दिलचस्प यह है कि महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा के मुताबिक इस बार बीजेपी की सीटें कम आती हुई दिखाई दे रही है।
- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने इसको लेकर कहा, '' शिवसेना की बारगेनिंग पॉवर अब बढ़ी है. इसमें कोई शक नहीं है. अगर शिवसेना की तरफ से आदित्य ठाकरे को उप मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया जाता है तो इसमें गलत बात नहीं है।"
- इस वक्त महाराष्ट्र में 288 सीटों पर बीजेपी 104 और शिवसेना 62 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 40 और एनसीपी 51 सीटों पर बढ़त है।
- महाराष्ट्र में 2014 के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने 122 और शिवसेना ने 63 सीटें हासिल की थीं।
यह भी पढ़े : महाराष्ट्र: वोट दिया एनसीपी को पर गया बीजेपी को , अधिकारियों ने खारिज किया आरोप

