महाराष्ट्र: वोट दिया एनसीपी को पर गया बीजेपी को , अधिकारियों ने खारिज किया आरोप

  • पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव के लोग ईवीएम मशीन में गडबड़ी की शिकायत कर रहे हैं।
 
  • आरोप है कि ईवीएम पर उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को वोट देने के लिए बटन दबाया लेकिन वोट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जा रहा था। 
 
  • वहीं, चुनाव अधिकारी ने ऐसे आरोपों को खारिज किया। 
 
  • एनसीपी के पोलिंग एजेंट दीपक पवार ने बताया, ‘जब मतदान शुरू हुआ तो पहले मतदाता ने कहा कि मशीन में गड़बड़ है. जब मशीन पर एनसीपी उम्मीदवार के चुनाव चिह्न घड़ी वाला बटन दबाया गया तो वोट कमल (बीजेपी के चुनाव चिह्न) को जा रहा था।  
 
  • सतारा लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को हुए मतदान के साथ ही हुआ। 
 
यह भी पढ़े :बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बागियों से खतरा

More videos

See All