उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला, राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया दिवाली गिफ्ट

  • दीपावली के मौके पर उत्तराखंड के कर्मचारियों और पेंशनरों को सरकार ने तोहफों से नवाजा है.
  • पांच फीसदी डीए और बोनस के आदेश सोमवार को सरकार ने दिए हैं. कर्मचारियों का डीए 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो गया है.
  • डीए में बढ़ोतरी से कार्मिकों को प्रति माह न्यूनतम करीब 900 रुपए से लेकर साढ़े बारह हजार रुपए तक लाभ मिलेगा.
  • सरकार ने राज्य बनने के बाद पहली बार एक जुलाई से यानी पिछले तीन महीने का डीए भी नकद भुगतान करने का निर्णय लिया है.
उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस ने सरकार और एमडीडीए का पुतला फूंका
  • वित्त ने सार्वजनिक निगमों-उपक्रमों और स्वायत्त संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों को भी डीए बढ़ाने की मंजूरी दी है.