Get Premium
हुड्डा बोले- न्यू मोटर व्हीकल एक्ट काला कानून, हरियाणा में कांग्रेस आई तो नहीं होगा लागू
- हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने उकलाना हलके में गांव पाबड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी बाला देवी के समर्थन में तूफानी प्रचार किया.
- उन्होंने कहा कि प्रदेश की फिजा बदल चुकी है. फिर से कांग्रेस सरकार बनने जा रही है.
- इसलिये भाजपा के सहयोगी वोटकाटुओं से सावधान रहने की जरुरत है.
- उन्होंने मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की बात कहते हुए बताया कि बाकी दलों को वोट देना अपना वोट बेकार करना है.
यह भी पढ़ेंं: अशोक तंवर पर आनंद शर्मा ने कसा तंज, बोले-कभी किसी ने देखा है विभीषण का मंदिर- पहले भी ये वोटकाटुआ बीजेपी के सहयोगी रहे हैं और आगे भी बीजेपी के ही सहयोगी रहेंगे