
शरद पवार ने दस रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के चुनावी वादे को लेकर शिवसेना का उड़ाया मज़ाक
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने दस रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के चुनावी वादे को लेकर शिवसेना का मजाक उड़ाया है।
- पवार ने शिवसेना को याद दिलाया कि पूर्व में ‘झुणका भाकर’ केन्द्र शुरू किए गये थे जो बाद में लुप्त हो गए।
- महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना ने गरीब लोगों को 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का वादा किया है ।
- एनसीपी प्रमुख ने पूछा, अगर इन चुनावों में भाजपा के खिलाफ कोई मजबूत प्रतिद्वंद्वी नहीं है, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नौ रैलियों, गृहमंत्री अमित शाह की बीस रैलियों की आवश्यकता क्यों है ।
- किसानों को 50 हजार करोड़ रुपये का पैकेज उपलब्ध कराये जाने संबंधी फडणवीस के दावे पर भी सवाल उठाते हुए पवार बोले कि उन्हें कोई लाभार्थी नहीं मिला। वास्तव में, इस अवधि के दौरान 16 हजार लोगों ने आत्महत्या की।
यह भी पढ़े : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : शिवसेना ने जारी किया घोषणा पत्र - एक रुपए में मरीजों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराने जैसी योजना शामिल
