महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : शिवसेना ने जारी किया घोषणा पत्र - एक रुपए में मरीजों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराने जैसी योजना शामिल

  • विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना ने अपना घोषणापत्र जारी किया। 
 
  • पार्टी ने इस बार घोषणापत्र का नाम ‘वचननाम’ रखा है।
 
  • इसमें गरीबों को 10 रुपए में भोजन की थाली उपलब्ध कराने, किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी (सातबारा कोरा), केवल एक रुपए में मरीजों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं की बात कही गई है।
 
  • मातोश्री में घोषणापत्र जारी करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने इस ‘वचननामे’ में उन्हीं बातों को रखा है, जिसे वे पूरा कर सकते हैं।
 
  • उन्होंने कहा कि मतदान से पहले सभी दलों को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। शिवसेना तो चर्चा के लिए तैयार है।
 
यह भी पढ़े : शिवसेना ने कांग्रेस को बताया थकी हुई पार्टी, सामना में लिखा, 'इसमें युवा कम, बुजुर्ग ज्यादा'