केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 10 अक्तूबर को एकदिवसीय दौरा पर बोकारो आयेंगे.
साथ ही बीएसएल के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट की उत्पादन व उत्पादकता से अवगत होंगे, बीएसएल के प्रोडक्शन से अवगत होंगे, बतौर इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन का पहली बार बोकारो दौरा है.
इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन के बोकारो दौरा को लेकर बीएसएल प्रबंधन ने बुधवार को अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया.
श्री फग्गन के स्वागत को लेकर शहर में जगह-जगह होर्डिंग व पोस्टर लगाये गये हैं. यह सिलसिला बुधवार की देर शाम तक चलता रहा.
प्लांट के भीतर भी तैयारी को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया. श्री फग्गन के बोकारो दौरा को लेकर बीएसएल कर्मी उत्साहित हैं. बुधवार की देर रात तक चौक -चौराहे पर चर्चा होती रही.