चिराग की नसीहत पर तेजस्वी का पलटवार, बोले- हठयोग रीढ़ की हड्डी को सीधी और सही रखने में मदद करता है

  • बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोक जन शक्ति पार्टी के सांसद व प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान को अपने निशाने पर लिया है.
  • उन्होंने लोजपा नेता के बयान उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें चिराग ने तेजस्वी को हठयोग छोड़ने की नसीहत दी थी.
  • तेजस्वी ने इसी बात पर पलटवार करते हुए कहा कि चिराग पासवान ने बीजेपी आरएसएस के बालयोग शिविर में सीखी सूक्ष्म क्रियाओं को अपने घर में लागू करना शुरू कर दिया है.
  • वो बालहठ के चलते पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष और चाचा श्री पशुपति पारस को प्रदेश अध्यक्ष से हटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- राजद की दो टूक: अब और नहीं झेलेंगे मांझी-मुकेश के नखरे, जाएं या रहें, फर्क नहीं पड़ता
  • तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा, चिराग भाई हठयोग रीढ़ की हड्डी को सीधी और सही रखने में मदद करता है. रीढ़ की हड्डी सीधी होने पर एकाग्रचित्त व्यक्ति सत्ता और डर के कारण BJP के आगे झुक अपने विचार, सिद्धांत नीति और धारा से समझौता नहीं करता.