3000 रुपये वाली पेंशन योजनाओं में नंबर-1 हुआ हरियाणा, ये है वजह!

  • सिर्फ 2.54 करोड़ की जनसंख्या वाला छोटा सा प्रदेश हरियाणा मोदी सरकार की तीन-तीन योजनाओं में नंबर वन है.
  • मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में तीन पेंशन स्कीम लॉंच की है और तीनों में मनोहरलाल खट्टर की सरकार ने पहला नंबर हासिल किया है.
  • यूपी , महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्य लोगों का बुढ़ापा सुरक्षित करने में हरियाणा से पीछे हैं. यह तो तब है जब हरियाणा अपने यहां के बुजुर्गों को देश में सबसे अधिक पेंशन देता है.
  • किसानों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और व्यापारियों के लिए मोदी सरकार ने पेंशन स्कीम लॉंच की है, जिनमें 18 से 40 साल के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- जानिए 'आप' का नया 3 'सी' फॉर्मूला, इस पर खरा उतरने वालों को ही मिलेगा टिकट​
  • प्रीमियम 55 से लेकर 200 रुपये प्रतिमाह तक है. इतना ही प्रीमियम भारत सरकार भी दे रही है. तीनों योजनाओं में 60 साल पूरा होने के बाद प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन मिलने का प्रावधान है.

More videos

See All