मनोहर लाल ने कहा- टिकटों के लिए चल रहा होमवर्क, नामांकन प्रक्रिया से पहले घोषित हो जाएंगे उम्मीदवार

  • हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से ठीक सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राज्य में विपक्ष खत्म हो चुका है और उनकी पार्टी का किसी दल से नहीं बल्कि अलग-अलग सीटों पर अलग-अलग उम्मीदवारों से मुकाबला होगा.
  • पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ सीटें भी गिनवाई जहां, भाजपा का मुकाबला होगा. उदाहरण के तौर पर उन्होंने गढ़ी सांपला किलोई और ऐलनाबाद का नाम लिया.
  • मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि टिकटों के लिए भाजपा का होमवर्क चल रहा है. चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले पार्टी सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी.
  • चुनाव में मुद्दों और प्राथमिकता से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान के बाद सरकार ने बिजली, पानी व सड़क के क्षेत्र में काम किए.
ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश प्रभारी जैन की कार्यकर्ताओं को नसीहत, दूल्हा जो भी हो, कार्यकर्ता बरात एंज्वाय करें
  • मकान और पानी के क्षेत्र में अभी भी काम होना बाकी है. अगले पांच साल में भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा (एचएचई-शी) पर प्राथमिकता से काम करेगी.

More videos

See All