बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव, महागठबंधन-NDA में शुरू हुआ घमासान

  • बिहार में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि इन पांच सीटों के लिए ही महागठबंधन और NDA, दोनों के अंदर घमासान मचा हुआ है.
  • बिहार के पांच विधायक अब सांसद बन गए हैं. किशनगंज- मो जावेद, (कांग्रेस), नाथनगर- अजय मंडल, (जदयू), बेलहर- गिरिधारी यादव, (जदयू), सिमरी बख्तियारपुर- दिनेश यादव, (जदयू), दरौंदा- कविता देवी, (जदयू)
  • इसके अलावा समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन से यहां लोकसभा का उपचुनाव भी होना है. पांच विधानसभा की सीटों को लेकर महागठबंधन में महाभारत है.
  • कांग्रेस ने पहले ही तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर दावा ठोक दिया है जो न तो राजद को स्वीकार है और न ही अन्य सहयोगियों को.  मांझी ने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें-  शिवांनद का बड़ा हमला: नीतीश कुमार अंदर से हिल गए लगते हैं, जदयू ने किया पलटवार
  • कांग्रेस भी तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर रहा है. जदयू किशनगंज सीट भाजपा के लिए छोड़ना चाहती है जिसे 2019 के मोदी सुनामी में भी NDA इसी एकमात्र सीट को नहीं जीत पाई.

More videos

See All