शिवांनद का बड़ा हमला: नीतीश कुमार अंदर से हिल गए लगते हैं, जदयू ने किया पलटवार

  • बिहार के राजनीतिक गलियारे में इन दिनों मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर राजद की ओर से चौतरफा हमला किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने करारा प्रहार किया है.
  • वहीं शिवानंद तिवारी पर जदयू ने जबर्दस्‍त पलटवार किया है. जदयू के मुख्‍य प्रवक्‍ता संजय सिंह ने कहा कि शिवानंद झूठ बोलने की सीएंडएफ हैं.
  • राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने जदयू के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लगता है कि नीतीश अंदर से हिल गए हैं.
  • शिवानंद ने कहा कि तेजस्वी पर उपहास उड़ाने को राजद की जीत के रूप में देखते हैं, क्योंकि जो काम अभी तक जदयू के प्रवक्ता और सुशील मोदी कर रहे थे, उसे अब खुद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने कहा, बिहार में नहीं होने देंगे एनआरसी लागू
  • उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी राजनीति की एक नैतिक आभा बनाई थी. इसी से उनकी राष्ट्रीय छवि बनी थी, किंतु महागठबंधन से हटने के बाद उनकी आभा खत्म हो गई.