Get Premium
हुड्डा पर बरसे जेपी नड्डा, तो वहीं सीएम खट्टर की तारीफ की
- मंगलवार को बीजेपी ने अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन रखा जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाग लिया.
- जेपी नड्डा ने विपक्ष को घेरते हुए जवाहरलाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी पर कटाक्ष किया.
- भीमराव अंबेडकर को अनुसूचित जातियों का मसीहा बताते हुए नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने अनुसूचित जातियों के लिए कई कार्य किए हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में एकाएक बढ़ गए टिकट के तलबगार, अधिकतर मौजूदा विधायकों पर ही दांव खेलेगी पार्टी- वहीं नड्डा ने आरोप लगाया कि हुड्डा के राज में नौकरियां पैसों देकर दी जाती थी और ट्रांसफर के नाम पर मनमानी होती थी.
- मनोहर लाल खट्टर कि तारिफ करते हुए नड्डा ने कहा कि हरियाणा में पहले पैसे की सरकार थी लेकिन अब यहां एक ईमानदार मुख्यमंत्री कमान संभाल रहा है.