मंदी के कारण आर्थिक संकट बेकाबू : रघुवंश सिंह

  • राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ रघुवंश  प्रसाद सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार के तमाम  दावों के बाद भी देश में मंदी के कारण आर्थिक संकट बेकाबू हो गया है. 
  • जीडीपी की वृद्धि दर 7 से घटकर 5 प्रतिशत रह गयी  है. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह मंदी के मामले में लोगों को गुमराह कर रही है.
  • यह संकट सरकारी नीतियों की असफलता का प्रतीक है.  इस सरकार के कार्यकाल में प्रति व्यक्ति कर्ज करीब 25000 रुपये तक हो गया है. पिछले 45 सालों में बेराेजगारी की दर इससे अधिक कभी नहीं बढ़ी.
ये भी पढ़े: लालू के मामले में गुनाह कबूल करे राजद : सुशील मोदी
  • सिंह ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक विद्वेष और बदले की भावना से प्रेरित होकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और दूसरे नेताओं पर कार्रवाई कर रही है.  प्रदेश में अापराधिक घटनाक्रम तेजी से बढ़े हैं. 
  • एनआरसी में लाखों लोगों का नाम छोड़ देने से लोग आतंकित है. सड़कों पर मनमाना जुर्माना वसूला जा रहा है. वह  केंद्र की अनुयायी बनी हुई है. 

More videos

See All