अमित जोगी की MRI रिपोर्ट सामान्य, दो दिन बाद हो सकती है अस्पताल से छुट्टी

  • पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे व मारवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। 
  • इनके इलाज के दौरान अस्पताल में जांच और एमआरआइ एवं होल्टर मॉनीटरिंग की रिपोर्ट नार्मल है। कैरोटिड डॉप्लर में स्मॉल कालसीफैडी प्लाक्यूक है।
  • डॉक्टर के मुताबिक अमित जोगी को 11 सितंबर की रात्रि 10 बजकर 45 मिनट पर लाया गया था। उस दौरान उन्हें कमजोरी, सांस लेने में तकलीफ, सर दर्द, यूरिन रिटेंशन इलेक्ट्रोलाइट, इन बैलेंस, अनइजिनेस, ब्रेडी कार्डिया जैसी दिक्कतें थी। 
  • अमित जोगी की माता व चिकित्सक डॉक्टर रेणु जोगी ने बताया की अमित अब सामान्य रूप से लेट और बैठ पा रहे हैं।
  • जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि 16 सितंबर को व्हीलचेयर पर ही डिस्चार्ज कर दें, ताकि वे परसों गौरेला के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपनी पूर्व निर्धारित 17 सितंबर की पेशी और 16 सितंबर को न्यायिक मजिस्ट्रेट रायपुर के समक्ष अपनी पैरवी खुद कर सकें।

More videos

See All