बिहार में फिर गहराया महागठबंधन का कलह, उपचुनाव को ले आमने-सामने आरजेडी-कांग्रेस

  • बिहार में एक लोकसभा व पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। इस उपचुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।
  • लेकिन इसमें विपक्षी महागठबंधन दो-फाड़ दिख रहा है। कांग्रेस ने पांच में से तीन विधानसभा सीटों पर दावा ठोक दिया है तो राष्‍ट्रीय जनता दल चार सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
  • कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने को लेकर गंभीर है। उन्‍होंने पांच विधानसभा सीटों में से सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर और किशनगंज पर अपना दावा किया है। साथ ही समस्तीपुर की लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस ने दावा किया है।
  • दूसरी ओर आरजेडी चार सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। आरजेडी ने कांग्रेस को साफ लहजे में कहा है कि वह अपनी औकात में रहे। पार्टी के विधायक विजय प्रकाश ने बिहार में आरजेडी को बड़ी पार्टी बताते हुए बड़ी दावेदारी की बात कही है।
  • उन्‍होंने कहा कि बिहार के नेताओं के दावों का कोई मतलब नहीं, सबकुछ दिल्‍ली में आरजेडी के बड़े नेताओं से बात कर सोनिया गांधी तय करेंगी।
विधानसभा चुनाव में CM नीतीश के चेहरे पर सियासत, BJP में घमासान, तेजस्‍वी ने भी कसे तंज

More videos

See All