अजीत जोगी ने हाई कोर्ट में दायर की एक और याचिका, FIR निरस्त करने की मांग

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी (Ajit Jogi) एक और मामले में हाई कोर्ट (High Court) की शरण में पहुंचे हैं. अजीत जोगी ने बिलासपुर (Bilaspur) हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने खुद के खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) को निरस्त करने की मांग की है. अजीत जोगी की जाति को लेकर उनके खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है. बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस थाने (Police Station) में तहसीलदार ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

पूर्व सीएम अजीत जोगी (Akit Jogi) की जाति की जांच को लेकर गठित हाई पावर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बीते अगस्त माह में सौंप दी थी. इसमें अजीत जोगी को आदिवासी (Tribal) मानने से इनकार कर दिया गया है. इतना ही नहीं कमेटी बिलासपुर कलेक्टर को अजीत जोगी की जाति से संबंधित दस्तावेज जब्त करने के निर्देश के साथ ही मामले में कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने अजीत जोगी के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसी मामले में अजीत जोगी हाई कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं.

More videos

See All