naidunia

10 सितंबर के बाद प्रचार पकड़ेगा जोर, BJP के ये स्टार प्रचारक संभालेंगे मैदान

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने केंद्रीय नेताओं को बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है। 10 सितंबर के बाद केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेताओं का दौरा शुरू होगा। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए सात सिंतबर तक नामांकन पत्र की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद भाजपा संगठन प्रचार अभियान में तेजी लाएगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की सभा दंतेवाड़ा में हो सकती है। हालांकि इनका कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन जिस तरह से भाजपा ने राष्ट्रवाद को देशभर में उभारा है। ऐसे में अमित शाह और राजनाथ की रैली से वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की जा सकती है।

More videos

See All