सीएम ने 9 दिन में नापे 1190 किमी, 16 जिलों के 55 हलके

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को अपनी ‘जन-आशीर्वाद यात्रा’ के तीसरे चरण को भी पूरा कर लिया। 18 अगस्त को कालका से शुरू की यात्रा को खट्टर प्रदेश के आखिरी छोर यानी होडल-पलवल तक ले जा चुके हैं। 9 दिनों (बीच में विश्राम के अलावा) की यात्रा में खट्टर ने लगभग 1190 किमी. की दूरी तय की। उनके रथ का पहिया अभी तक राज्य के 22 में से 16 जिलों को कवर कर चुका है। प्रदेश के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों, 22 जिलों और 90 विधानसभा हलकों को कवर करने का टारगेट लेकर चले खट्टर अभी तक 55 विधानसभा क्षेत्रों में दस्तक दे चुके हैं। शुक्रवार को उन्होंने यात्रा को विराम दिया है। इस दौरान वे चंडीगढ़ में ही रहेंगे और प्रशासनिक कामकाज निपटाएंगे। राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की शुरुआत भी वे पंचकूला से करेंगे और इसके बाद शाम को कैबिनेट की बैठक लेंगे। इस बैठक में भी कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
हुड्डा के बाद अब किरण चौधरी ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, हरियाणा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
खट्टर का रथ 31 अगस्त को फिर से रफ्तार पकड़ेगा और चौथे चरण के तहत 17 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा। लोगों से सीधा संवाद करने के साथ-साथ उनके बीच जाकर बातचीत कर रहे खट्टर यात्रा के पांचवें चरण का समापन इनेलो सुप्रीमो और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का गढ़ कहे जाने वाले सिरसा में करेंगे। उनके रथ का पहिया 6 सितंबर को सिरसा में जाकर थमेगा। उनका रात्रि पड़ाव भी यहीं रहेगा। 2014 में सिरसा जिले में भाजपा खाता नहीं खोल सकी थी। जिस तरह से यात्रा की योजना बनाई गई है, उससे साफ है कि खट्टर ने पूरी राजनीतिक सोच के साथ इसके पड़ाव भी तय किए। यात्रा के समापन के बाद रैली भी जाटलैंड कहे जाने वाले रोहतक में रखी गई है। यही नहीं, ‘विजय संकल्प’ के नाम से होने वाली इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम हुड्डा के गढ़ यानी ओल्ड रोहतक को पूरी तरह से भेद चुकी भाजपा अब विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के इस दुर्ग को ढहाने की जुगत में है।

More videos

See All